चीन की एक महिला साइंटिस्ट ने कुछ हफ्ते पहले दावा किया था कि कोरोना वायरस चीन की लैब से लीक हुआ. साइंटिस्ट ने बताया था कि वह चीन के डर से अमेरिका भाग आई हैं. अब साइंटिस्ट मे कहा है कि चीन ने उनकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
ली मेंग यान नाम की महिला साइंटिस्ट पिछले काफी समय से सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने कथित तौर से कुछ सबूत भी पेश किए थे और दावा किया था कि कोरोना वायरस प्राकृतिक वायरस नहीं है, बल्कि इसे लैब में तैयार किया गया है. ली मेंग ने कहा था कि वह कोरोना वायरस पर रिसर्च करने वाले शुरुआती कुछ वैज्ञानिकों में शामिल थीं.
ली मेंग यान ने कहा कि वह हॉन्ग कॉन्ग में काम करती थीं जब उन्हें कोरोना वायरस पर रिसर्च का काम दिया गया. लेकिन जब उन्होंने कोरोना पर काम करना शुरू किया तो उन्हें डराया जाने लगा. इसके बाद वह हॉन्ग कॉन्ग छोड़कर अमेरिका में किसी अज्ञात जगह पर रहने लगीं.
ली मेंग यान ने अमेरिकी वेबसाइट The Epoch Times को बताया है कि उनकी मां को चीन ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उन्होंने गिरफ्तारी से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं दी है. पिछले महीने जब ली मेंग ने दावा किया था कि कोरोना को चीन ने तैयार किया तो उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.
ली मेंग यान ने बताया था कि वह हॉन्ग कॉन्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में बतौर रिसर्चर काम कर रही थीं. ली मेंग ने कहा था कि कोरोना वायरस को लैब में दो ‘बैट कोरोना वायरस’ के जेनेटिक मैटेरियल को मिलाकर तैयार किया गया. हालांकि, ली मेंग के दावे की स्वतंत्र रूप से किसी भी वैज्ञानिक संगठन या रिसर्च इंस्टीट्यूट ने पुष्टि नहीं की है.