अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद ट्रम्प के लंबे समय से सलाहकार रही केल्याने कॉनवे (Kellyanne Conway) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में उन्होंने व्हाइट हाउस छोड़ दिया था। पिछले शनिवार को उन्होंने रोज गार्डन के कार्यक्रम में भाग लिया था, जिसके बाद वह संक्रमित हुई हैं। इस कार्यक्रम में ट्रंप ने अपनी सर्वोच्च न्यायलय की घोषणा की थी। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने सीएनएन के हवाले से यह जानकारी दी।
ट्वीट कर दी जानकारी
केल्याने कॉनवे ने ट्वीट कर कहा,’ आज रात मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया था, जिसमें मैं पॉजिटिव आई हूं। मुझे हल्की खांसी हैं और मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैंने चिकित्सकों के परामर्श से एक क्वारंटाइन प्रक्रिया शुरू की है’।
कार्यक्रम में नहीं हुआ था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
केल्याने कॉनवे ने जिस कार्यक्रम में आखिरी हफ्ते में हिस्सा लिया था वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे पहले भी इस क्रार्यक्रम में भाग लेने वाले 5 लोगों को कोरोना हो चुका है।
कई देशों के शीर्ष हो चुके कोरोना संक्रमित
बता दें कि कोरोना से आम जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद, अधिकारी भी चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं। कर्नाटक के पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार सहित कई दिग्गज इस संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं।
दुनिया में पहला संक्रमित देश अमेरिका
गौरतलब है कि अमेरिका पूरी दुनिया में पहला सबसे ज्यादा संक्रमित देश हैं। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 73,62,174 तक पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 2,08,536 तक पहुंच गया है। वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है।