वैटिकन में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद से पहली बार शनिवार को पोप फ्रांसिस रोम से बाहर निकले। पोप फ्रांसिस अपने जन्मस्थान असीसी (Assisi) जाएंगे। वहां वे एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे।
‘फ्रैटल्ली टुट्टी (Fratelli tutti)’ नामक इस दस्तावेज में पोप के विचार होंगे जो कोविड-19 के दौरान बिरादरी की महत्ता पर आधारित होगी। पूरी दुनिया में 10 लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण रहे वायरस की शुरुआत पिछले साल के अंत में चीन से हुई और इस साल की शुरुआत से यह पूरी दुनिया में फैल गया।
इससे पहले फरवरी में पोप ने इटली के शहर बारी की यात्रा की थी। 2020 में पोप फ्रांसिस ने अभी तक एक भी विदेश यात्रा नहीं की है। उल्लेखनीय है कि असीसी को ईसाईयों के लिए पवित्र शहर माना जाता है। स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने के लिए पोप की यह निजी यात्रा होगी।