कमजोर वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सेक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में आज भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी की कीमत 5,781 रुपये गिरकर 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
इस संदर्भ में एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 672 रुपये की गिरावट आई, जो रुपये की गिरावट के बावजूद अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बिकवाली को दर्शाता है।
मालूम हो कि घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख के चलते मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे गिरकर 73.58 (अनंतिम) के स्तर पर आ गया। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी गिरकर 93.61 पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी ने सपाट रुख दिखाया और 26.12 डॉलर प्रति औंस पर बोली लगाई गई।
सोमवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई थी। कमजोर वैश्विक रुख और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई बढ़त से राष्ट्रीय राजधानी में सोना 326 रुपये घटकर 52,423 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। वहीं, चांदी 945 रुपये कम होकर 68,289 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। वैश्विक बाजार में सोना 1,940 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 26.50 डॉलर प्रति औंस पर सपाट स्तर पर कारोबार कर रही थी।
सोने का राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितता के समय में सुरक्षित निवेश के रूप में उपयोग किया जाता है, इस वर्ष यह लगभग 26 फीसदी तक महंगा हुआ है। भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।