कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत के साथ ट्विटर वॉर के बाद बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापा मारा था. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच शुरु करने का ऐलान किया था.
हालांकि कंगना ने कहा था कि उनके पास किसी पेडलर्स के लिंक नहीं रहे हैं और अगर ऐसा होता है तो वे हमेशा के लिए मुंबई छोड़ने के लिए तैयार हैं. कंगना ने एक बार फिर अपने ट्वीट के सहारे महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल महाराष्ट्र में थाने क्षेत्र के भिवंडी इलाके में एक तीन स्टोरी बिल्डिंग गिर गई. इस घटना पर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा और लिखा- महाराष्ट्र में एक बिल्डिंग ढह गई वही महाराष्ट्र सरकार बस कंगना कंगना कर रही है. अगर वे मुझे लेकर इतना जुनूनी हद तक पागलपन खत्म कर लेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि पूरा राज्य ही गिर रहा है.
गौरतलब है कि कंगना इससे पहले मुंबई पुलिस पर भी निशाना साधा चुकी हैं और मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना कर चुकी हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने उनके इस बयान पर कड़ी निंदा की थी.
इसके बाद कंगना थोड़ा बैकफुट पर नजर आईं और कहा कि उन्होंने मराठा प्राइड पर फिल्म तक बनाई है. हालांकि संजय राउत के साथ उनकी ट्विटर वॉर चलती रही और केंद्र सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है.
कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं लेकिन उसी दिन बीएमसी ने उनके ऑफिस के अवैध निर्माण को गिरा दिया था जिसके बाद कंगना ने अपने ऑफिस की तुलना श्रीराम मंदिर और बीएमसी कर्मचारियों की तुलना बाबर से कर दी थी.
कंगना इस हंगामे के बाद वापस हिमाचल प्रदेश लौट आई हैं. हालांकि एक्ट्रेस उर्मिला ने कंगना से पूछा है कि वे मुंबई एनसीबी को बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े लोगों के नाम देने आई थीं, आखिर वे नाम कहां हैं? जिसके बाद कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार बता दिया था. कंगना के इस बयान की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई थी.