बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की मशहूर अदाकारा हिमानी शिवपुरी बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। हिमानी शिवपुरी बीती 12 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के होली स्पिरिट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। अब खबर है कि हिमानी शिवपुरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
हिमानी शिवपुरी के स्वास्थ्य में अब सुधार आया है जिसके बाद उन्हें चिकित्सकों द्वारा होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हिमानी शिवपुरी ने बताया, ‘मेरी सेहत में सुधार है। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि अब मुझे 15 दिन के लिए घर पर क्वारंटीन रहना चाहिए और उसके बाद फिर से जांच करवानी चाहिए।’
वहीं हिमानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शुक्रवार को एक तस्वीर साझा कर स्वास्थ्यकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया है। हिमानी ने अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बहुत धन्यवाद हमारे कोविड वॉरियर्स को, अस्पताल का स्टाफ, मैं होम क्वारंटीन में वापस आ गई हूं। आप सभी की पॉजिटिव शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद।’
हिमानी शिवपुरी इन दिनों कॉमेडी सीरियल हप्पू की उलटन पलटन में काम कर रही हैं। इसमें वो दरोगा हप्पू सिंह की मां का किरदार निभा रही हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते उन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं।
हिमानी शिवपुरी ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘राजा’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘परदेस’ और ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा हिमानी शिवपुरी टेलीविजन पर भी सक्रिय हैं। वो कई टीवी धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं।