IPL 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इस सीजन के ओपनर मुकाबले से ठीक पहले एक दिलचस्प खबर सामने आई है। इस सीजन से ठीक पहले चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो को बीसीसीआइ ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन अब एम एस ने देश के दूसरे चाइनीज मोबाइल ब्रांड के साथ डील साइन की है।

भारत और चाइना के बीच बोर्डर पर तनातनी से बीच देश में चाइनीज कंपनी को लेकर बेहद खराब माहौल है। पूरे भारत में चीन के बने सामान का विरोध किया जा रहा है और सभी चाइनीज प्रोडक्ट का बायकॉट कर रहे हैं। भारत सरकार ने भी 224 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन का साथ संबंध खराब होने के बाद भारत सरकार ने कई कठोर कदम जरूर उठाए हैं, लेकिन चाइना की कुछ कंपनियों को देश में काम करने की इजाजत दी गई है जिसमें वीवो और ओप्पो भी शामिल हैं। अब ओप्पो ने आने वाले क्रिकेट सीजन को देखते हुए व अपने प्रचार-प्रसार के लिए अपने कैंपेन Be The Infinite के लिए एम एस धौनी को अपने साथ जोड़ा है।
वहीं इस कैंपेन का हिस्सा बनने के बाद धौनी ने कहा कि, मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं। इसका उद्देश्य ये है कि जो लोग कुछ करने का सपना देखते हैं और अपने ड्रीम के लिए जुनून से भरे हैं उन्हें इससे और बढ़ावा मिले और ज्यादा पैशन के साथ वो अपने सपने को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि इस कंपनी के साथ जुड़ना खुशी की बात है क्योंकि वो अपने प्रौद्योगिकी और नवाचार को आगे ले जाने में सबसे बेहतर हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ फैंस ने इसके खिलाफ बोला है तो कुछ ने इसका समर्थन भी किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal