प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड के कई सितारों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके स्वस्थ रहने और लंबी आयु की प्रार्थना की।

रितेश देशमुख ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना है।’
मनीष पॉल लिखते हैं कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। आप पर आशीर्वाद बना रहे।’ लता मंगेशकर लिखती हैं, ‘नमस्कार, आदरणीय नरेंद्र भाई, आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें, आप दीर्घायु हों यही मेरी मंगलकामना।‘
रणवीर शौरी ने लिखा- ‘प्रिय नरेंद्र मोदी, आप 21वीं सदी में रह रहे करोड़ों लोगों की आशाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं, जिससे आप उन लोगों के सपनों और आशाओं को पूरा कर सकें। देश के लिए आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता का शुक्रिया।‘
निर्देशक मधुर भंडारकर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ की एक तस्वीर पोस्ट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अनुपम खेर लिखते हैं कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे। यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।‘
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal