रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एलएसी के हालातों को लेकर राज्यसभा में बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा विवाद अभी अनसुलझा है।संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा के बाद गुरुवार को भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद को लेकर ऊपरी सदन में बयान दे रहे हैं। मंगलवार को दिए बयान में राजनाथ ने कहा था कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा की यथास्थिति में बदलाव करना चाहता है।
उन्होंने कहा था कि भारतीय सैनिक हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। वहीं कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान शिवसेना ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हो रहे हैं?
भाजपा सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या ताली-थाली बजाने से कोरोना खत्म होगा तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या लोग इतिहास भूल गए? क्या चरखा चलाने से अंग्रेज चले गए थे