हाल में ताइवानी कंप्यूटर और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपने नए जेनपैड 3S 10 टैबलेट को लांच कर दिया है. इसकी कीमत 1,799 मलेशियन रैंड (करीब 28,000 रुपए) बताई गयी है. वही ज़ेनपैड 3S 10 (Z500M) को टैबलेट को नवॉल्यूशन इवेंट में लांच किया था, जिसके बाद अब इसे मार्केट में लांच किया गया है. यह इस टैबलेट का एलटीई वेरिएंट है. जिसमे प्रोटेक्टिव कवर और कस्टम स्टैंड भी उपलब्ध करवाया गया है.
इसके स्पेसिफिकेशन में जेनपैड 3S 10 एलटीई (Z500KL) में 9.7 इंच का क्यूएक्सजीए 2048×1536 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 हेक्सा-कोर चिपसेट, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड, 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज, 5 GB क्लाउड स्टोरेज आदि दी गयी है.
आसुस जेनपैड 3S 10 टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 7800 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी उपलब्ध है.