हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है। जानकारी के मुताबिक कुछ देर बाद उन्हें मेंदाता अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री फिलहाल गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में ही रुकेंगे।
अब तक करनाल, हिसार और कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद संजय भाटिया, बृजेंद्र सिंह और नायाब सिंह सैनी भी कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं। इसके साथ फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
हरियाणा के आठ भाजपा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी हैं।
31 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना जांच दोबारा की गई थी। ताकि पता चल सके की वो कोरोना निगेटिव हुए हैं या नहीं। 25 अगस्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती सीएम का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। सोमवार को उनकी रक्त जांच भी की गई थी।