बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो खूंखार आतंकियों को गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि उनके पास से नकद पैसे भी बरामद किए गए हैं।

दोनों की पहचान सोपोर निवासी वसीम इरशाद गबरू (23) और मेहराजुद्दीन वानी (21) के रूप में की गई है। पुलिस ने एक विशेष इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की है।

पुलिस को इनपुट मिला था कि सोपोर के रहने वाले दो आतंकी कुपवाड़ा आने वाले हैं। कुपवाड़ा में दोनों कुछ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले थे। साथ ही वो अपने संगठन के लिए कुछ युवाओं की भर्ती भी करने वाले थे।

सूचना मिलते ही कुपवाड़ा पुलिस और 47 आरआर की टीम ने सोपोर से कुपवाड़ा जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की। इसी दौरान एक कार से जा रहे दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।

उनके पास से एक एके-47 बंदूक, एक एके मैग, दो ग्रेनेड, 30 एके राउंड और सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बताया गया कि इस मामले में कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में इंडियन आर्म्स एक्ट और यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com