दुनियाभर में मेक्सिको संक्रमण के मामले में भले ही सातवें नंबर पर हो, लेकिन मौतों के आंकड़ों में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। मेक्सिको से पहले इस सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है। वहां 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां पर मरनवालों की संख्या यहां 1 लाख 28 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं तीसरे नंबर पर भारत है। यहां पर 73,890 तक मरनेवालों का आंकड़ा पहुंच गया है।
संक्रमित देशों की बात करें तो इस सूची में भी अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 63 लाख 77 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है। यहां पर संक्रमण का आंकड़ा 43 लाख 70 हजार के पार हैं। वहीं 41 लाख 99 हजार संक्रमितों की संख्या के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं रूस चौथे नंबर है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 10 लाख 41 हजार से ज्यादा है।
पेरू पाचवें नंबर पर है। जहां पर 7 लाख 2 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित है। वहीं 6 लाख 86 हजार से ज्यादा मरीजों के साथ कोलंबिया छठे नंबर है। इस सूची में सातवां स्थान मेक्सिको का है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 47 हजार के पार पहुंच गया है। इसके बाद आठवें पर संक्रमित देश साउथ अफ्रीका है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 41 हजार के पार मामले पहुंच गए हैं।
CSSE के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अभी तक 9,00,079 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है जबकि दो करोड़ 76 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।