भारत सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों 118 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया। इन ऐप्स में PUBG Mobile भी शामिल है, जिसके बैन होने के बाद ही PUBG प्लेयर्स काफी निराश हैं। लेकिन हाल ही में कंपनी ने यह संकेत दिया है कि यह लोकप्रिय गेम एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकता है। इस बार यह चीनी वर्जन नहीं बल्कि साउथ कोरियन वर्जन के तौर पर भारत में कदम रखेगा। भारत में बैन होने के बाद PUBG की ओर से पहली बार आधिकारिक बयान आया है जिसमें कंपनी ने अपनी इस बैन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
PUBG का कहना है कि ‘PUBG Corporation भारत में PUBG MOBILE नॉर्डिक मैप: Livik और PUBG MOBILE लाइट के हालिया बैन के आसपास की स्थिति पर सक्रियता से नजर रख रहा है। PUBG को देश में भारी मात्रा में प्लेयर्स का सपोर्ट मिला है और प्लेयर्स के इस जुनून और उत्साह के लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं।’
कंपनी का कहना है कि ‘PUBG Corporation सरकार द्वारा किए गए फैसले को पूरी तरह से समझता है और उसका सम्मान करता है क्योंकि प्लेयर्स के डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा कंपनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। PUBG भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता है ताकि एक ऐसा समाधान खोजा जा सके जिससे गेमर्स एक बार फिर से भारतीय कानूनों और नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए गेम के मैदान में उतर सकें।’
कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए स्पष्ट किया है कि यह जल्द ही भारत में वापसी करेगा। हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर, PUBG Corporation ने भारत में Tencent गेम्स के लिए PUBG MOBILE फ्रैंचाइजी को अधिकृत नहीं करने का निर्णय लिया है। PUBG Corporation देश के भीतर सभी प्रकाशन जिम्मेदारियों को लेगा। भविष्य में भारत के लिए अपने स्वयं के PUBG अनुभव प्रदान करने के तरीकों की खोज करेगी। यह अपने प्रशंसकों के लिए स्थानीय और स्वस्थ गेमप्ले वातावरण को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।