ट्रंप परिवार को है भारत से प्यार, भारतीय-अमेरिकी समुदाय को रिझाने की कोशिश

अमेरिका की फर्स्ट फैमिली यानि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार ने भारत के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात का संकेत देते हुए बताया कि उनके दोनों बच्चे बेटी इवांका और बेटा डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ किंबरली गुइलफॉय भारत के बारे में काफी सोचते हैं। व्हाइट हाउस में रिपोर्टरों से ट्रंप ने कहा, ‘मुझे पता है और मैं इन युवाओं को समझता हूं I मुझे पता है कि भारत के साथ इनका संबंध काफी अच्छा है और वैसा ही मेरा भी है।’

भारतीय अमेरिकियों व भारत का अच्छा मित्र बताने वाले राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में पूछा गया था कि चुनाव में उनके परिवार के इन तीन सदस्यों व भारतीय अमेरिकी समुदाय की क्या भूमिका होगी। सवाल था- ‘भारतीय अमेरिकियों के बीच पॉपुलर किबंरली, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और इवांका ट्रंप के लिए चुनावी कैंपेन में हिस्सा ले रहे हैं या नहीं।’ इसपर राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं इन भावनाओं की कद्र करता हूं। ये तीनों भारत के लिए काफी सोचते हैं और मैं भी। आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हम काफी याद करते हैं।’

भारतीय अमेरिकियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंधों का हवाला देते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन नवंबर को होने वाले मतदान में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोग उन्हें ही अपना वोट देंगे। बता दें कि पिछले माह कंवेंशन के दौरान राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा,’हमें भारत से बहुत समर्थन मिला है। हमें प्रधानमंत्री मोदी से समर्थन प्राप्त है। मुझे लगता है कि भारतीय (अमेरिकी) ट्रंप को वोट देंगे।’

2016 के चुनावों में ट्रंप परिवार ने भारतीय अमेरिकी समुदाय तक पहुंच बनाई थी। विशेष तौर पर वर्जीनिया, पेनसिल्वानिया और फ्लोरिडा में जहां इवांका व ट्रंप जूनियर के साथ उनके दूसरे बेटे एरिक व बहु लारा ट्रंप ने समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की थी और हिंदू मंदिरों में भी गए थे। भारत जाने वाली ट्रंप परिवार से पहली सदस्य उनकी बेटी इवांका थीं। 2017 में उन्होंने भारत में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट का नेतृत्व किया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com