सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बाच जुबानी जंग तेज हो गई है. कंगना के आरोप पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुंबई को भला-बुरा कहना किसी को शोभा नहीं देता, क्योंकि इस शहर ने किसी के साथ कभी भेदभाव नहीं किया है.
संजय राउत ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई को घसीटना गलत है. मुंबई सबकी मां सी है. प्यार देती है, दुलार देती है. आशीर्वाद देती है. मुंबई को भला-बुरा कहना किसी को शोभा नहीं देता, क्योंकि इस शहर ने किसी के साथ कभी भेदभाव नहीं किया है. सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है, करने दीजिए.’
गौरतलब है कि कल कंगना रनौत ने एक ट्वीट करके कहा था, ‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?’
कंगना रनौत ने यह बयान शिवसेना नेता संजय राउत के उस आर्टिकल पर दिया, जिसमें उन्होंने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी. संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा था कि अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं. इस तरह मुंबई पुलिस के बारे में बयान नहीं देना चाहिए जबकि वो खुद इस शहर में रहती हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम उनसे अपील करते हैं कि वो मुंबई ना आएं. उनके बयान मुंबई पुलिस का अपमान हैं और इस बारे में गृह मंत्रालय को एक्शन लेना चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार में जुबानी जंग जारी रही है.