इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में 200 के करीब का स्कोर बनाने के बाद भी पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मिली हार का ठीकरा पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने गेंदबाजों पर फोड़ा है। आजम ने कहा है कि वे गेंदबाजी विभाग के प्रदर्शन से निराश हैं।

इंग्लैंड की टीम ने कप्तान इयोन मोर्गन की तूफानी 66 रन की पारी के दम पर 196 रन का टारगेट 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज के 69 रन और बाबर आजम के 56 रनों की पारी के दम पर 195 रन बनाए। इस मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा है, “हमारा टोटल स्कोर अच्छा था, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, हमने अपनी गेंदबाजी विभाग में संघर्ष किया। जीत का श्रेय डेविड मालन और इयोन मोर्गन को जाता है जिन्होंने अच्छा खेल खेला।”
25 वर्षीय बाबर आजम ने कहा है, “हम इस सीरीज से बहुत कुछ सीखेंगे। दबाव में मुझे गेंदबाजों को संभालने और उन्हें कुछ चीजें बताने की जरूरत है।” पाकिस्तान को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की कमी खली, जिन्होंने सिर्फ दो ओवर फेंके। टीम से जुड़े शख्स ने बताया है, “वह(मोहम्मद आमिर) अपने दाहिने हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस कर रहा है, यह आइस्ड हो गया है और वे (पाकिस्तान के मेडिकल स्टाफ) उसे कल (सोमवार) देखेंगे।”
इस बीच इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वह पहले से बेहतर खेल रहे थे, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम की जीत में मोर्चे का नेतृत्व किया था। लेग स्पिनर शादाब खान ने 196 ने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को 66 रन के स्कोर पर 2 झटके दिए, लेकिन आयरिशमैन मोर्गन ने मात्र 33 गेंदों पर 66 रन की तूफानी पारी खेली और अपने बाएं हाथ के साथी डेविड मालन (नाबाद 54) के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी के दौरान खेल को पाकिस्तान से दूर कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal