अगस्त का महीना खत्म होने को आया और इस बार यह महीना भारी बारिश के लिए जाना गया। हालांकि, कहीं जगहों पर अभी भी बारिश का पूर्वानुमान है और कहीं भारी बारिश से पानी अब तक जमा है। देख जाए तो अभी भी ठंड़ी हवा चल रही हैं और बे मौसम बारिश भी हाल फिलहाल में देखने को मिली है। देशभर में भयंकर बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खोल दी है। बीच-बीच में कड़ी धूप भी निकल रही, लेकिन आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं। बारिश पर लगाम तो लगी है, लेकिन एक बार आगामी मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बहुत हल्की बारिश, या बूंदाबांदी के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी का मौसम सुहावना बना रहेगा। वहीं, आने वाले 24 घंटे में दक्षिण पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। इस समय गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्य बाढ़ का सामना कर रहे हैं। बता दें कि पश्चिमी मध्य प्रदेश और इससे सटे राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा तमिलनाडु के तटीय भागों से कोमोरिन तक ट्रफ बनी हुई है। इस कारण संभावित इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इन दिनों अरुणाचल प्रदेश, असम, कोंकण गोवा, दक्षिण-पुर्वी राजस्थान, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य आसपास के इलाकों में वर्षा होनी की उम्मीद है।