सपनों को मिली उड़ान, सुधीर मिश्रा राष्ट्रीय टेलीविजन पर निभाएंगे मुख्य भूमिका, गांव को मिला नया हीरो

उमरिया जिले के छोटे से गांव दमोय से निकलकर राष्ट्रीय टेलीविजन की दुनिया में पहचान बनाना किसी सपने के साकार होने जैसा है। यह सपना साकार किया है बांधवगढ़ क्षेत्र के युवा अभिनेता सुधीर मिश्रा ने, जो अब दूरदर्शन (DD National) के नए धारावाहिक ‘हिमाचल से ओलंपिक तक का सफर’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस पारिवारिक धारावाहिक में सुधीर ‘शिखर’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जो एक छोटे गाँव से निकलकर ओलंपिक में पहुंचने वाले एक प्रेरणादायक युवा खिलाड़ी की कहानी है। यह शो 4 अगस्त से DD National पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे प्रसारित होगा, वहीं इसका पुनः प्रसारण अगले दिन सुबह 9:30 बजे किया जाएगा।

सुधीर मिश्रा इससे पहले भी Zee TV के शो ‘जागृति’ में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। अब वे मुख्यधारा के राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। सुधीर ने इस नए शो की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दी, जिसके बाद उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुधीर का यह सफर संघर्ष, संकल्प और समर्पण की मिसाल है। अभिनय के प्रति उनका समर्पण, ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद बड़ी कामयाबी तक पहुंचने की कहानी, उन हजारों युवाओं को प्रेरणा दे रही है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।

सुधीर मिश्रा आज न केवल उमरिया बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि मजबूत इरादे और मेहनत के बल पर कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com