देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी में रविवार को 2,024 नए केस सामने आए हैं, जबकि 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1249 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. 50 दिन में सबसे ज्यादा नए केस रिकॉर्ड हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,73,390 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 1,54,171 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,426 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 16,408 नए मामले सामने आने के साथ रविवार को कुल आंकड़ा बढ़ कर 7,80,689 पहुंच गया है. वहीं, 296 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 24,399 हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुंबई में रविवार को 1,237 मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,44,626 हो गए हैं.
गायिका लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित प्रभुकुंज बिल्डिंग में लता मंगेशकर रहती हैं, जिसे बीएमसी ने सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर बीएमसी ने बिल्डिंग को सील कर दिया है. हालांकि, लता के परिवार में सभी सुरक्षित हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस से रविवार को 13 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है. इसके साथ ही 1,450 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 80,227 हो गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal