बड़ी खबर: लखनऊ के खदरा में मोहर्रम की सुरक्षा को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने फ्लैग मार्च किया

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण साप्ताहिक लॉकडाउन और मोहर्रम के मद्देनजर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह से ही प्रदेश में रादधानी लखनऊ के साथ ही अन्य शहरों व मुख्य इलाकों में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

एक तरफ मोहर्रम पर ताजिया का जुलूस निकालने को लेकर पाबंदी है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने सप्ताहांत के बंद को सख्ती से लागू करने के भी आदेश दिए हैं। इसे लेकर हर जगह पुलिस की पैनी निगाह है।

किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने या नियमों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए पुलिस के साथ पीएसी व आरएएफ को मुस्तैद किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में ही मोहर्रम मनाएं।

साथ ही बंदी के नियमों का भी सख्ती से पालन करें। लखनऊ में खदरा में मोहर्रम की सुरक्षा को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने फ्लैग मार्च किया और घरों के बाहर घूम रहे लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।

इसके अलावा जो लोग गलियों में बेवजह घूम रहे थे उन्हें दौड़ाकर अंदर कराया गया। इसके अलावा ड्रोन से भी खदरा में निगरानी रखी जा रही है। नखास में अकबरी गेट के पास काफी संख्या में पुलिस तैनात है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com