सैटेलाइट इमेज से हुआ बड़ा खुलासा: चीन अब दोकलम और नाकूला में मिसाइल साइट बना रहा

एलएसी पर भारत और चीन के बीच लगातार तनाव जारी है। इसी बीच चीन की एक करतूत का खुलासा हुआ है। नई सैटेलाइट इमेज में पता चला है कि चीन दोकलम और नाकू ला में मिसाइल साइट बना रहा है। जिसमें एक क्षेत्र वह भी है जहां मई में भारतीय और चीनी सैनिक भिड़ गए थे।

नई सैटेलाइज इमेज को ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल @detresfa_  से साझा किया। इसमें दो साइटें दिखाई दे रही हैं, जिन पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल साइट बना रही है।

चीन लगातार चालाकी से दोकलम और नाकू ला जैसी विवादित जगहों के पास गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। ट्विटर पर जारी तस्वीर से साफ है चीन विवादित जगहों के पास रक्षा सिस्टम बेहतर कर रहा है।

भारत भी लगातार पर चीन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है, बॉर्डर पर संघर्ष के बीच भारत ने यहां बोइंग P-8 जैसे लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। माना जा रहा है ऐसे निर्माण कार्य करा कर चीन भारत पर दबाव बनाना चाहता है।

नई सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक ये मिसाइल साइट डोका ला से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है और ये दोकलम के पठार के पास है, जहां पर 2017 में भारत और चीन के बीच करीब 70 से ज्यादा दिनों तक गतिरोध चला था।

हालांकि वहां चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं। इसके साथ नाकू ला जहां हाल ही में मई में भारत चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें दोंनों तरफ के जवान घायल थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com