दुखद: राजस्थान में कोरोना मरीजो की संख्या 77965 पहुची अब तक 1,025 लोगो की हो चुकी मौत

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण आठ और लोगों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,025 हो गई है।

वहीं, आज कोविड-19 के 595 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 77,965 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, वर्तमान में राज्य में 14,697 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा, संक्रमण से ठीक होने के बाद अब तक 61,555 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

जयपुर में कोरोना से 271 लोगों की मौत हुई है। वहीं, जोधपुर में 95, बीकानेर में 72, कोटा में 69, भरतपुर और अजमेर में 68, पाली में 43, नागौर में 42, उदयपुर में 26, अलवर में 24 और धौलपुर में 20 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है।

राज्य में आज सामने आए कुल मामलों में 110 जयपुर में, कोटा में 85, उदयपुर में 63, अलवर में 61, अजमेर में 47, पाली में 40, जोधपुर में 30, बीकानेर में 29, दुंगारपुर में 28, नागौर में 23, झालावाड़ में 20, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 13, प्रतापगढ़ में 8, बाड़मेर में 7, टोंक में 5 मामले सामने आए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com