झारखंड में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. यहां पर कुल 34,676 मामले हो गए हैं और 378 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के 10,799 एक्टिव केस हैं और अब तक 23,499 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. झारखंड में 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. हेमंत सोरेन ने लोगों से सरकारी नियमों का पालन करने और मास्क का उपयोग करने की अपील की है.
उन्होंने ट्वीट किया कि झारखंड सरकार द्वारा 30 सितंबर तक अनलॉक के निर्देश जारी किए गए हैं. सभी लोगों से मेरी अपील है कि सरकारी नियमों का पालन करें और मास्क का उपयोग अवश्य करें. आपस में दूरी बनाएं, मगर दिलों को जोड़े रखें.
उधर, हरियाणा सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया है. सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, प्रदेश में अब शनिवार और रविवार को दुकानें व शॉपिंग मॉल्स खुले रहेंगे, लेकिन शहरी क्षेत्रों में मॉल और दुकानें सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal