कर्नाटक प्रदेश समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के नेता शशि थरूर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में एक अतिथि कलाकार की तरह हैं। बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर उन 23 नेताओं में से एक हैं जिन्होंने पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग करते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसके बाद से केरल के कुछ नेताओं ने उन पर हमले करने शुरू कर दिए हैं।

केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के व्हिप कोडिक्कन्निल सुरेश ने शुक्रवार को थरूर को अतिथि कलाकार कहा और पार्टी की नीतियों के अनुसार चलने की नसीहत दी। सुरेश ने कहा कि पार्टी में सभी को इसकी नीतियों और कार्यक्रमों के अनुसार कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘शशि थरूर निश्चित तौर पर राजनेता नहीं हैं। वह कांग्रेस पार्टी में एक अतिथि कलाकार की तरह आए। वह अभी भी पार्टी में अतिथि कलाकार की तरह ही हैं।
वर्तमान में मवेलिकारा लोकसभा सीट से सांसद सुरेश ने कहा कि थरूर एक वैश्विक नागरिक हो सकते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं समझना चाहिए कि वह अपनी इच्छा से कोई भी फैसला ले सकते हैं या कुछ भी कह सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर उन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का अनुसरण करना चाहिए।’ इससे एक दिन पहले ही थरूर ने कहा था कि जब पार्टी प्रमुख ने आगे बढ़ने को कह दिया तो यह सभी का दायित्व है कि पार्टी के हित में मिलकर काम करें।
चिट्ठी विवाद को लेकर शशि थरूर ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने लिखा, ‘मैं कांग्रेस में हुए हालिया घटनाक्रम को लेकर चार दिनों से मौन हूं क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दिया है कि विवाद पीछे छूट चुका है। यह हम सबका दायित्व है कि पार्टी के हित में मिलकर काम करें। मैं अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूं कि इस सिद्धांत का पालन करें और बहस को समाप्त करें।’
इससे पहले गुरुवार को केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद के मुरलीधरन ने भी थरूर को निशाने पर लिया था। उन्होंने थरूर को ‘ग्लोबल सिटिजेन’ (वैश्विक नागरिक) कहा था। बता दें कि केंद्र सरकार ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अडानी एंटरप्राइजेज को 50 साल के लिए लीज पर देने का फैसला किया है। थरूर ने केंद्र के इस फैसले पर खुला समर्थन दिया था। इसके बाद से ही कांग्रेस की राज्य इकाई थरूर से नाराज चल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal