बॉलीवुड में ड्रग्स कल्चर है यहाँ कोई भी दूध का धुला नहीं है: अभिनेता रजा मुराद

सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज आठवां दिन है. जांच एजेंसियों में सीबीआई और ईडी की टीम इस मामले में जांच कर रही है. एनसीबी ने भी ड्रग्स के कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दायर किया है.

इस केस के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कल्चर की बात जोरों पर हैं. केस में हालिया एक्टिविटी की बात करें तो सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती के पूछताछ कर रही है.

बातचीत के दौरान राजा मुराद ने स्वीकार किया है कि बॉलीवुड में ड्रग्स कल्चर है. उन्होंने कहा, ”हां यहां ड्रग का कल्चर है, कोई भी यहां दूध का धुला नहीं है. खास तौर पर मैं उन कलाकारों की बात करूंगा जो लगातार काम करते हैं और मादक पदार्थों का सेवन करते हैं, तो उनके चेहरे पर साफ झलकने लगता है. हां ये गैरकानूनी है और यदि किसी की इसमें संलिप्तता पाई जाती है उनपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.”

राजा मुराद ने कहा, ”इस केस में किस कौन दोषी है उसकी जांच, जांच एजेंसियां करेंगी इसके अलाव मैं किसी और बात के बारे नहीं कह सकता. चूंकि बॉलीवुड में लोग ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं तो लोगों के उन सितारों की चर्चा ज्यादा होती है. इसमें मीडियो की भी खास दिलचस्पी होती है.

उल्लेखनीय है कंगना रनौत ने कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स कल्चर की पूरी पैठ है. यदि जांच हुई तो तमाम बड़े नामी चेहरे शक के दायरे में आ जाएंगे.

कंगना के इस रिएक्श पर जवाह देते हुए रजा मुराद ने कहा, ”मुझे ऐसा लगता है कि जो फैक्ट्स और फीगर हैं उन पर जाना चाहिए. नारकोटिक्स एजेंसी को अगर किसी पर शक है तो वे जांच करें और इसमें किसी भी तरह का जुड़ाव पाया जाता है तो उन्हें गिरफ्तार करें.’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com