मेक्सिको में पिछले 24 घंटे में 518 नई मौतें दर्ज की गई हैं। अब देश में कुल मौतों का आंकड़ा 62,594 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। वहीं अगर संक्रमितों के आंकड़ों की बात करें तो यह देश दुनिया में आठवें नंबर पर है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 5 लाख 82 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं मौत के मामलों में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
दुनिया में पहले नंबर मौतें अमेरिका में दर्ज
पहले नंबर पर सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है। यहां पर 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मौतें हुई है वहीं दूसरे नंबर संक्रमित देश ब्राजील है जहां पर मौता का आंकड़ा 1 लाख 18 हजार के पार पहुंच गया है। इसके बाद तीसरे नंबर मेक्सिको का नाम सबसे ज्यादा मौतें में दर्ज हुई है।
मौत के मामले में भारत से भी आगे निकला मेक्सिको
संक्रमित की लिस्ट में तो भारत तीसरे नंबर पर संक्रमित देश है ,लेकिन यहां पर मौत का आंकड़ा मेक्सिको से कम है। तीसरे संक्रमित देश भारत में अभी तक 60 हजार के पार मरनेवालों की संख्या पहुंच गई है। वहीं मेक्सिकों में 62 हजार के पार पहुंच गई है।
वैश्विक स्तर पर 2 करोड़ 43 लाख मामले
दुनियाभर में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के 2 करोड़ 43 लाख मामले हो गए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 24.3 मिलियन यानी की 2 करोड़ 43 लाख हो गई है। इसी के साथ कोरोना के कारण अब तक 829,000 लोगों की मौत हो गई हैं। शुक्रवार की सुबह, कुल मामलों की संख्या 24,356,619 हो गई है और मृत्यु दर बढ़कर 829,861 हो गई। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। फिलहाल सभी देश अपने स्तर पर एहतियात बरत रहे हैं।