दुखद: सचिन पायलट गुट के राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह हुए कोरोना संक्रमित

राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद विश्वेंद्र सिंह ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. उन्होंन कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनसे मिले हैं वे कृपया टेस्ट करा लें.

विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं घर पर सेल्फ क्वारनटीन हूं. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मुझसे मिले हैं, वो खुद का टेस्ट करा लें. मैं सोशल मीडिया और फोन के जरिये हमेशा उपलब्ध रहूंगा.’

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तमाम राजनीतिक लोगों ने विश्वेंद्र सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राजसमंद से सांसद दीया कुमारी, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा आदि ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘बड़े भाई महाराज विश्वेंद्र सिंह के कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः जनसेवा के कार्यों से जुड़ जाएं.’

बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान विधानसभा सत्र की कार्यवाही में भाग लिया था, जो 14 अगस्त को बुलाई गई थी. राजस्थान सियासी संकट के दौरान विश्वेंद्र सिह सचिन पायलट गुट के साथ थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतीन के दौरान विश्वेंद्र सिंह को मंत्री पद से हटा दिया गया था. भरतपुर जिले के डीग-कुम्हेर से विधायक विश्वेंद्र सिंह 11 अगस्त को दिल्ली से जयपुर लौटे थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com