पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना का कहर टूटा है. एहतियातन की गई जांच में पंजाब के कुल 23 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित विधायकों में कांग्रेस के 13, अकाली दल के 6, आम आदमी पार्टी के 3 और एक निर्दलीय शामिल हैं.
वहीं, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बुधवार को राजधानी में 1693 नए मरीज सामने आए, जो बीते डेढ़ महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 जुलाई को एक दिन में 1781 मामले दर्ज हुए थे. इसी के साथ राजधानी में रिकवरी रेट भी 90 फीसदी से नीचे आ गई है.
बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी माना कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि हालात काबू में हैं, और टेस्टिंग दोगुनी कर दी जाएगी.
इसी के साथ भारत में कुल कोरोना मामले का आंकड़ा 33 लाख पार कर गया है. यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है और 7.25 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
तमिनलाडु में करीब 6 हजार मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई. केरल में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ती दिख रही है. बुधवार को यहां 2476 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जो अभी तक का रिकॉर्ड है