जम्मू में भगवान वेंकटेश्वर का भव्य मंदिर बनाने की तैयारियां जोरों से चल रही है. बुधवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन ने जम्मू में उस जगह का दौरा किया जहां भगवान तिरुपति का भव्य मंदिर बनना प्रस्तावित है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने TTD बोर्ड के लिए जम्मू-कटड़ा राजमार्ग के साथ 100 एकड़ भूमि देने पर सहमति जताई है. TTD की योजना जम्मू-कटरा राजमार्ग पर भव्य वेंकटेश्वर मंदिर बनाने की है. यह मंदिर तिरुमाला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर जैसा ही होगा.
इस मंदिर के बनने से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर वर्ष आने वाले लाखों श्रद्धालु वेंकटेश्वर भगवान के भी दर्शन कर सकेंगे. लॉकडाउन में ढील के साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन और TTD बोर्ड इस मंदिर के निर्माण के लिए जोर-शोर से जुट गया है.
इसी सिलसिले में टीटीडी के चेयरमैन वाई वी सुब्बा रेड्डी ने जम्मू प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों को बताया कि जल्द ही टीटीडी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रस्तावित स्थान का दौरा करेंगे और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे.
साइट परीक्षण के दौरान टीटीडी के चेयरमैन वाई वी सुब्बा रेड्डी के अलावा जम्मू-कश्मीर श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जम्मू जिले के कलेक्टर सुषमा चौहान मौके पर मौजूद रहे.
टीटीडी जम्मू में मंदिर के अलावा अस्पताल, वैदिक पाठशाल और शादी गृह भी निर्माण करना चाहता है. इसके लिए तैयारियां चल रही है.