सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में यह एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सुशांत की गर्लफ्रेंड व उनकी मौत के मामले की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती के ड्रग माफिया से संबंध की भी जानकारी मिली है। अब इस मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं देना सुसाइड के लिए उकसाना और हत्या है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर इसपर सीबीआइ से तुरंत एक्शन की मांग की है। बिहार के सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता संजय सिंह ने रिया पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बकरे की अम्मा’ कब तक खैर मनाएगी? हालांकि, रिया के वकील ने कहा है कि रिया ने कभी नशा नहीं किया।
सामने आया रिया का ये वॉट्सऐप चैट
मिली जानकारी के अनुसार रिया ने 17 अप्रैल को उसे मिरांडा सुशी नामक व्यक्ति से वॉट्सऐप चैट किया था। इसमें सुशी ने लिखा था, ‘हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है। क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं? उनके आगे लिखा, ‘…लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है।’ फिर, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज किया कि कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ चार बूंद डालो और उसे पीने दो। किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट लगेंगे।
अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी करेगा जांच
बताया जाता है कि इस चैट के सबूत ईडी ने सीबीआइ को दिए हैं। इसमें रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स के धंधे में शामिल होने की जानकारी दी गई है। सूत्र बताते हैं कि ईडी ने एनसीबी को भी पत्र लिख कर बताया है कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे और उनका ड्रग्स डीलर से संपर्क था। इस मामले की जांच में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी शामिल हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार बुधवार की शाम उसने सुशांत की मौत मामले के डग्स एंगल से मामना दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुशांत के पिता के वकील ने कही ये बात
इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा है कि उन्हें पहले यह पता था कि सुशांत के डॉक्टर के परामर्श पर दवाओं की ओवरडोज दी जाती थी, लेकिन अब नई बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं दी जातीं थीं। अगर ऐसा हुआ है तो यह सुसाइड के लिए उकसाने एवं हत्या का मामला है।
जेडीयू बोला: कब तक खैर मनाएगी रिया?
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ लगातार मिल रहे सबूतों और अब एसके ड्रग्स माफिया से संपर्क की बात सामने आने के बाद बिहार मे सियासी प्रतिक्रियाएं भी मिल रहीं हैं। जेडीयू नेता संजय सिंह ने रिया के लिए कहा है कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी? इस मामले से जुड़े तमाम लोग बेनकाब होंगे और जेल जाएंगे, यह तय है।