बन्द के दौरान सेंसेक्स 258 अंक उछला

sensex_5887306893be5शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के दूसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में10: 58 बजे तेजी देखने को मिली. फ़िलहाल सेंसेक्स 137 अंकों की तेजी के साथ 27254 पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 48अंकों की तेजी देखी गई है. यह फ़िलहाल8439पर कारोबार कर रहा है.इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी तेजी दिखी. बीएसई 138अंकों की तेजी के साथ 27255पर चल रहा है, वहीं एनएसई भी 48अंक की तेजी के साथ 8439पर कारोबार कर रहा है.

मंगलवार को जब कारोबार बन्द हुआ तो सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल देखा गया. सेंसेक्स 258 अंकों की तेजी के साथ 27375 पर बन्द हुआ. वहीं निफ़्टी 84 अंक की बढ़त के साथ 8475 पर बन्द हुआ.इसी तरह बीएसई 258 अंक की तेजी के साथ 27375 पर और एनएसई 84 अंक बढ़कर 8475 पर बन्द हुआ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com