वैश्विक स्तर पर कहर मचाने वाली कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया में कुल 2 करोड़ 38 लाख लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। इसके अलावा दुनिया भर में घातक वायरस ने अब तक कुल 8 लाख 18 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ( Johns Hopkins University) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। बुधवार सुबह तक कुल संक्रमण के मामले 2 करोड़ 38 लाख 20 हजार 1 सौ 4 हो गए और मरने वालों की संख्या 8 लाख 18 हजार 1 सौ 37 है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम खुलासे में यह अपडेट दिया है।