चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में आज Oppo A53 स्मार्टफोन लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने oppo A53 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज को भारतीय बाजार में उतारा है। Oppo के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है। वही Oppo A53 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपए है।
Oppo A53 स्मार्टफोन ऑफर
फोन की बिक्री आज यानी 25 अगस्त 2020 से शुरू हो रही है। फोन तीन कलर ऑप्शन Electric Black, Fairy White और Fancy Blue में आएगा। अगर आप Oppo A53 स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और Federal Bank के डेबिट कार्ड से ऑफलाइन स्टोर से खऱीदारी करने पर 5 फीसदी कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। साथ ही जीरो डाउनपेमेंट फाइनेंस स्कीम पर 6 माह की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा दी जाएगी।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A53 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्पले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल और रिफ्रेश्ड रेट 90Hz है। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में Qualcomm Snapdragon 460 दिया गया है। फोन के स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
अगर फोटोग्राफी के लिए Oppo A53 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 13MP का होगा। वही दो अन्य लेंस 2MP माइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। Oppo A53 स्मार्टफोन ColorOS 7.2 आधारित एंड्राइड 10 पर काम करेगा। अगर बाकी फीचर की बात करें, तो फन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। वही कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो एसडी कार्ड दिया जाएगा।