दिल्ली छावनी परिषद के सदस्य व दिल्ली छावनी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संदीप तंवर ने अपने खून से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है। सदीप तंवर ने बताया कि उन्होंने यह पत्र अपने खून से लिखा है। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी ने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है। बुरे समय में सड़क से संसद तक जनता की आवाज उठाई है। ऐसे में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष न बनाना पार्टी हित में नहीं होगा।
यहां पर बता दें कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी समेत दिल्ली के ज्यादातर नेता राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के समर्थन में हैं। इस बाबत सोमवार को हुई बैठक में बाकायदा सहमति तक बन चुकी है। दिल्ली के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अपना खुला समर्थन दे रहे हैं।
इस बाबत पूर्व सांसद महाबल मिश्रा तो गांधी परिवार को कांग्रेस का आधारभूत स्तंभ कहते हैं। उनका कहना है कि गांधी परिवार से बाहर किसी को भी कमान दी जाती है तो पार्टी एकजुट नहीं रह पाएगी। अलबत्ता उन्होंने इतना जरूर कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में जमीनी नेताओं को आगे बढ़ाया जाए व कहीं भी कोई असंतोष हो ताे उसे तुरंत निपटाया जाए।
पूर्व मंत्री हारून यूसुफ ने गांधी परिवार के प्रति आस्था जताते हुए यहां तक कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही पार्टी ने 2004 और 2009 में केंद्र की सरकार बनाई। देश के ही लिए राजीव गांधी के रूप इन्होंने अपना पति और राहुल गांधी ने अपना पिता खोया। इसलिए कांग्रेस की कमान इन्हीं के पास रहनी चाहिए।
बता दें कि सोनिया गांधी अगले छह महीने तक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी, इस दौरान नया कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।