Apple Days Sale: iPhone SE और iphone XR को सबसे सस्ती कीमत में खरीदने का मौका,

Apple Days Sale : ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 22 अगस्त से Apple Days Sale की शुरुआत हो गई है। सेल 25 अगस्त तक जारी रहेगी। इस सेल के लिए Apple ने अपने चुनिंदा iphone की कीमत में कटौती की है। सेल में इस साल अप्रैल में लॉन्च iphone SE (2020) अपने सबसे कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा सेल में iphone XR को सस्ते में खरीदने का मौका होगा।

Apple Days Sale ऑफर

Apple Days sale में iphone SE स्मार्टफोन के 64GB मॉडल 35,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसका 128GB मॉडल 40,999 रुपए और 256GB मॉडल 50,999 रुपए में खरीदने का मौका होगा। बता दें कि लॉन्चिंग के वक्त iphone SE के 64GB मॉडल्स की कीमत 42,500 रुपए,  128GB मॉडल 47,800 रुपए और 56GB मॉडल 58,300 रुपए था। फोन की खरीद पर ग्राहक को 13,450 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। सेल में Apple iPhone XR समार्टफोन के 64GB मॉडल की कीमत 45,999 रुपए है। इसके 128GB मॉडल की कीमत 51,999 रुपए है। iPhone 11 स्मार्टफोन पर 5 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। इस छूट का फायदा HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड ग्राहक ले सकते हैं। डिस्काउंट के बाद फोन के 64GB मॉडल को 63,300 रुपए में और 128 जीबी मॉडल को 68,600 रुपए में खरीदा जा सकेगा। Flipkart की ओर से iphone खरीद पर  13,45 रुपए का एक्सचेंज और 5,667 रुपए प्रतिमाह का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स 

iPhone SE और iPhone XR दोनों ही फोन iOS 13 पर काम करते हैं। iphone SE (2020) में 4.7 इंच का रेटिना एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 750×1334 पिक्सल है। वहीं iphone XR स्मार्टफोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी (828×1792 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही फोन में पिक्सल डेनसिटी 326ppi हैफोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए iPhone SE 2020 और iPhone XR दोनों में ही आपको सिंगल कैमरा मिलेगा। दोनों ही फोन में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी की बात करें, तो iphone SE (2020) की बैटरी सिंगल चार्ज पर 13 घंटे वीडियो प्ले बैक, 8 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 40 घंटे की ऑडियो प्ले बैक ऑफर करती है। वहीं iphone XR  सिंगल चार्ज पर 16 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग और 64 घंटे ऑडियो प्ले बैक ऑफर करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com