अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेट्स ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. डेमोक्रेट्स नेशनल कंवेनशन (डीएनसी) के दौरान जो बिडेन को 2020 के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी के अधिकारियों और राष्ट्र भर के कार्यकर्ताओं ने जो बिडेन को वर्चुअल सम्मेलन के दौरान भारी समर्थन दिया.

बता दें कि इससे पहले जो बिडेन दो बार राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की रेस में थे, लेकिन तीसरी बार उनको कामयाबी मिली. अब वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने मैदान में औपचारिक रूप से उतरेंगे. राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद जो बिडेन ने कहा कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है.
इससे पहले अमेरिका की डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहली अश्वेत महिला होने के साथ-साथ भारतीय मूल की भी पहली महिला हैं जो इस बड़े मुकाम तक पहुंची हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal