दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान और असलम खान दोनों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ने सांस फूलने की शिकायत की थीl इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी हैl एक रिपोर्ट के अनुसार एहसान और असलम दोनों वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने सांस फूलने की शिकायत की थीl इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है क्योंकि उनके ऑक्सीजन का स्तर कम था। दिलीप कुमार के भाई एहसान 90 वर्ष के है, जबकि असलम कुछ साल छोटे है।
एक सूत्र ने बताया, ‘एहसान खान और असलम खान ने सांस फूलने की शिकायत की। डॉ. नितिन गोखले ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी क्योंकि उनके ऑक्सीजन का स्तर काफी कम था। दोनों का रक्तचाप और हृदय रोग का भी इतिहास है। वर्तमान में उनका इलाज डॉ. जलील पारकर द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने पिछले सप्ताहांत संजय दत्त का इलाज कराया था। डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि असलम खान और एहसान खान वेंटिलेटर पर हैं, और उन्हें हाइपोक्सिया था।
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी ऑक्सीजन कांसनट्रेशन 94 से कम था और दोनों को खांसी और बुखार था। इस बीच मार्च में 97 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार ने ट्वीट किया था कि वह कोरोनो वायरस महामारी के कारण पूरी तरह से सेल्फ-आइसोलेशन में है और उनकी पत्नी सायरा बानो ने सुनिश्चित किया था कि वह किसी भी संक्रमण का शिकार न हों।
सायरा बानो ने मार्च में दिलीप कुमार के स्वास्थ्य पर एक अपडेट भी शेयर किया था, और कहा था, ‘सभी को नमस्कार, मैं आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुश हूं कि दिलीप साहब बहुत बेहतर हैं। उन्हें गंभीर पीठ दर्द था और हमें लीलावती में जाकर जांच करानी पड़ी और अब वापस आ गए है।’ दिलीप कुमार ने अपने ट्वीट में कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों से घर पर रहने का आग्रह किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal