अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. इस बीच रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अगली बैठक दिल्ली में 20 अगस्त को प्रस्तावित है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा आज दिल्ली रवाना होंगे. दोनों लखनऊ पहुंच गए हैं.

ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास गुडंगाव के अस्पताल में भर्ती है, लिहाजा वो ट्रस्ट की बैठक में शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत अन्य दिग्गज नेताओं से चंपत राय मुलाकात करेंगे और राम जन्मभूमि के भूमिपूजन का प्रसाद भेंट करेंगे.
20 अगस्त को होने वाली बैठक में 70 एकड़ परिसर के लिए मास्टर प्लान पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद अयोध्या फैजाबाद विकास प्राधिकरण में नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal