मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सकारात्मकता को फैलाने और कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों के मूड को बदलने में मदद करेगा. इस टी20 टूर्नामेंट के दौरान लोगों के पास चर्चा करने के लिए कोरोना वायरस के मामलों के बजाय क्रिकेट के आंकड़े होंगे.

कोरोनो वायरस महामारी के कारण आईपीएल 2020 को अप्रैल-मई में नहीं कराया जा सका और इसे स्थगित कर दिया गया था. हालांकि बीसीसीआई ने घोषणा की कि आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. दरअसल, टी 20 विश्व कप को स्थगित किए जाने की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल की संभावना तलाश ली.
सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से कहा, ‘आईपीएल हम सभी के लिए बहुत अच्छी खबर है. कई अन्य खेलों को फिर से शुरू किया गया है. मैं इंग्लैंड में चल रहे फुटबॉल, एफ-1, टेस्ट क्रिकेट देख रहा हूं. इसलिए यह अच्छा है कि आईपीएल यूएई में खेला जाएगा.’
सचिन ने कहा, ‘ आईपीएल के होने से हम इससे जुड़े आंकड़ों पर चर्चा कर रहे होंगे. स्ट्राइक रेट और रन रेट पर… कोविड-19 के बारे में नहीं.. कि आज कितने मामले बढ़ गए हैं और डॉक्टर क्या प्रोजेक्ट कर रहे हैं. हम कोविड से जुड़ी संख्या नहीं सुनेंगे… हम अब कुछ और सुनेंगे.’
सचिन ने कहा, ‘मुझे पता है कि लोग काम पर जाने के बाद और शाम को कड़ी मेहनत कर वापस लौटते हैं. उनके पास बात करने के लिए कुछ और होगा. मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली या जो भी टीम तालिका में टॉप पर हो उस पर चर्चा होगी, न कि COVID तालिका में शीर्ष पर रहने वाले शहरों की.’
उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि कोरोनो वायरस के मामलों में कमी आए… जब आईपीएल 2020 शुरू हो तो रन रेट, स्ट्राइक रेट सबसे आगे बढ़े.
तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह न केवल खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी खबर है, बल्कि यह अन्य लोगों के लिए बहुत अच्छा होने जा रहा है. आईपीएल होने से लोगों का ध्यान उस ओर जाएगा और चेहरे पर थोड़ी मुस्कान जरूर आएगी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal