उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों दीपक सोलंकी और राजू को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली है.

पुलिस की जांच के मुताबिक ये महज एक दुर्घटना थी, छेड़छाड़ की वारदात नहीं हुई थी. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं जिससे पता चलता है कि ये सिर्फ एक दुर्घटना थी.
आरोपी ने घटना के बाद बुलेट को मॉडिफाई करवा दिया था. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दीपक की बुलेट से सुदीक्षा भाटी की बाइक टकरायी थी जिसमें छात्रा की मौत हो गई थी. पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें दीपक और राजू बुलेट पर सवार दिख रहे हैं.
बुलंदशहर पुलिस ने जारी बयान में रविवार को बताया कि सीसीटीवी से पता चलता है कि फुटेज में दिख रहे दीपक के बुलेट से ही हादसा हुआ है, क्योंकि घटना के समय कोई और बुलेट दिखाई नहीं दिया.
दीपक सोलंकी और राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में दीपक ने कबूल किया है कि उसने घटना के बाद बुलेट को मॉडिफाई कराई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal