दिल्ली-एएनसीआर के लोगों को आज सुबह गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। साथ ही कहा कि इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है। बारिश होने के साथ ही गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
इसी के साथ मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान के घाट क्षेत्रों पर बारिश की संभावना है। साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ गुजरात में भी बारिश देखने को मिल सकती है।
बात करें बाकी राज्यों की तो उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अगले दो से तीन दिनों में बारिश की उम्मीद है।