राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से ही दानदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए मिलने वाले चंदे को लेकर जालसाजी की खबरों के बीच लोगों को सचेत करने का भी काम शुरू कर दिया है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लोगों की सुविधा के लिए अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी एक चिट्ठी के जरिए उपलब्ध करा रहा है. फर्जीवाड़े से बचने के लिए ट्रस्ट अपने LOGO को पेटेंट कराने की प्रक्रिया कर रहा है, जिससे कि लोगो का गलत और गैरकानूनी इस्तेमाल न किया जा सके.
यही नहीं, दान की वैधता सुनिश्चित करने के लिए जिन लोगों का दान ट्रस्ट के खाते में आ रहा है, उन्हें धन्यवाद पत्र के जरिए सूचित भी किया जा रहा है. ट्रस्ट ने इसके लिए एक पत्र भी छपवाया है, जिसमें खाते से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
बता दें दरअसल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर फर्जी अकाउंट के मामले में एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसकी जांच चल रही है. इससे पहले ट्रस्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा एकत्र करने की जानकारी सामने आ चुकी है. ट्रस्ट के पदाधिकारी इन सब फर्जीवाड़ों से बचने के लिए सारे इंतजाम कर रहे हैं.
बता दें कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे और राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. अब राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ट्रस्ट की ओर से 12 अगस्त को अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी साझा की गई है, जिससे लोग दान कर सकेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal