आज 74वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी के मन में देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. आज के इस खास दिन पर कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने सुशांत सिंह राजपूत को सम्मान दिया है. सुशांत को सिनेमा और समाज में उनके योगदान के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसे उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनके लिए रिसीव किया है.
श्वेता ने सुशांत के नाम लिखे सर्टिफिकेट के साथ फोटो ट्वीट की है. वे लिखती हैं- भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैलिफोर्निया ने मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत के समाज में योगदान को सराहा है. कैलिफोर्निया हमारे साथ है. क्या आप हमारे साथ हैं? कैलिफोर्निया आपके सपोर्ट का शुक्रिया. #GlobalPrayersForSSR #Warriors4SSR #CBIForSSR
मालूम हो कि भारत के ही नहीं बल्कि अमेरिका में रहने वाले हिन्दुस्तानी भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. 15 अगस्त यानी आज सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर रखी गई है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लोगों से इसमें जुड़ने की अपील की है.
सुशांत की मौत के केस के बार में बात करें तो फैन्स के साथ-साथ अब बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी उनके लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. कृति सेनन से लेकर वरुण धवन, आदित्य पंचोली, अंकिता लोखंडे, कुशाल टंडन सहित कई सेलेब्स ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद की है.