सोनू सूद के बाद अब अभिनेता मनोज वाजपेयी जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिलाएगे

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिलाने जा रहे हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

बॉलीवुड के कलाकार ऐसे समय में लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद के बाद मनोज बाजपेयी भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं।

मनोज अपनी पत्नी के साथ बेरोजगारों की मदद के लिए आगे आये हैं। वह बेरोजगारों को काम दिलाने के लिए एक चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ जुड़े हैं।

इस ट्रस्ट के साथ मिलकर उन्होंने एक नए अभियान ‘श्रमिक सम्मान’ की शुरुआत की है। इसके जरिए वह देश के सभी हिस्सों में कुछ लघु उद्योगों को शुरू करेंगे और बेरोजगारों को रोजगार देंगे।

मनोज बाजपेयी ने बताया, “देश में मजदूरों की हालत देखकर हमसे रहा न गया और मुझे बहुत दुख हुआ। हमने तकरीबन 74 परियोजनाओं का खाका तैयार किया है।

इस अभियान से ग्रामीण इलाके में व्यस्था विकसित होगी। इसके साथ ही उऩ्होंने कहा कि हम इसके जरिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे और फंड जुटाने की योजना पर भी काम करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com