राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सचिन पायलट पर निशाना साधा

कांग्रेस का अंदरूनी विवाद सुलझने के हालात बनते ही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नायक बनने निकले थे वे खलनायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा हुआ कि कांग्रेस का झगड़ा सुलझ गया, जिससे भाजपा का भी होटल का खर्च बच गया। गौरतलब है कि भाजपा भी अपने विधायकों को होटल में रखने वाली थी।

इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात की खबर आने के बाद प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर में भाजपा ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर पूनिया ने कहा- अच्छा है। हमारा होटल का खर्चा बच गया। मुझे नहीं लगता जिस तरह के हालात बने हैं उसमें यह राजस्थान में कोई स्थिर और मजबूत सरकार चला पाएंगे।

पायलट पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में जिन्होंने नायक बनने की कोशिश की, वे खलनायक हैं। यदि पार्टी उनसे समझौता भी नहीं करती तो भी इन दिनों में देश और दुनिया में राजस्थान की छवि को तार-तार कर किया। पूनिया ने गहलोत खेमे के विधायकों की बाड़ेबंदी पर तंज करते हुए कहा कि 31 दिन के खर्चे का कुछ हिसाब-किताब आया है। सवा चार करोड़ रुपए रहने में खर्च हुआ है। कुल 10 करोड़ रुपए का खर्चा किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com