कर्नाटक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर इनकम टैक्स रेड के दौरान 162 करोड़ रूपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता लगाया और 41 लाख कैश के अलावा सोना और आभूषण जब्त किये गये।
इनकम टैक्स रेड के बाद अधिकारियों ने बताया कि विभाग को बीते हफ्ते यहां, गोकाक और बेलगाम में मंत्री रमेश एल जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के परिसरों पर छापेमारी के दौरान कई ‘बेनामी’ संपत्तियों और ‘बिना स्पष्टीकरण वाले निवेश’ के बारे में जानकारी मिली है।
इसे लेकर जारखिहोली ने कहा कि उनके परिसरों पर आयकर की छापेमारी के पीछे ‘राजनीतिक षड़यंत्र’ है। हालांकि महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘छापेमारी के बाद 162.06 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति और 41 लाख रपए की बिना स्पष्टीकरण वाली नकदी के अलावा 12.6 किलो सोना और गहने होने की बात स्वीकारी गई।’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal