नई दिल्ली : हाल ही में एक भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया में कुत्ते के साथ फोटो शेयर की जिसके बाद उनकी खूब आलोचना की गई. इसे कई लोगों ने धर्म से जोड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग तो किसी ने उनका समर्थन भी किया.
शमी के एक फैन ने लिखा कि,शोहरत मिलने के बाद वे अपनी जड़ों को भूल गए हैं. उसके बाद लिखा है कि शमी अपने नाम से मोहम्मद शब्द हटा लें. इस फोटो को लेकर कई लोगो ने उन पर पर्सनल कमेंट भी किए और लिखा कि अब ध्यान क्रिकेट से हटकर कुत्तों पर आ गया है. तो किसी ने कहां,”कुत्ते को पालना इस्लाम इजाज़त नहीं देता इसके अल्लाह हिदायत दे”.
वही कुछ लोगो लिखा कि जानवरों से प्यार करना गैर इस्लामी कैसे हो सकता है. एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि, ”भाई कुते की पिक्चर मत डालो अपने मुल्ला भाई नाराज हो जायँगे फिर कोई न कोई फ़तवा दे देंगे बोलके इस्लाम में कुत्ता पलना मना है और फोटो खींचना तो बहुत बड़ा गुनाह है”.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal