यूपी में भयंकर बेरोजगारी की वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं: प्रियंका गांधी वाड्रा

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. पिछले कुछ दिनों में नौकरी चले जाने की वजह से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर यूपी सरकार से सवाल पूछा है. प्रियंका ने कहा कि यूपी में हर साल MoU साइन होते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं उतरता है.

प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से ट्वीट किया गया कि हर साल इन्वेस्टर्स समिट में MoU साइन होते हैं. करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है.

उप्र में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार को ये बताना चाहिए कितने MoU धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?

सिर्फ यूपी सरकार ही नहीं बल्कि कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया जा रहा है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे मालूम है कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कोरोना की स्थिति में मुश्किल है. ऐसे में हमारी संवेदना सरकार के साथ है वो चाहे तो दो लाख नौकरी भी दे सकती है, बजाय कि पार्टी का फंड भरने पर ध्यान दे रही है.

कांग्रेस पार्टी इससे पहले रविवार को ही रोजगार दो, का कैंपेन चला चुकी है. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर वीडियो जारी किया था और सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को युवाओं के मन की बात करनी चाहिए, जिसमें रोजगार की बात हो.

यूथ कांग्रेस की ओर से रविवार को रोजगार के मसले पर ऑनलाइन कैंपेन चलाया गया था, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया, ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com