केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार शाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और AIIMS में भर्ती होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को अपना ध्यान रखने को भी कहा है.
मेघवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.’
मेघवाल वर्तमान में केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं. वे राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं.
संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल पिछले महीने ही ‘भाभी जी’ पापड़ लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे थे. दरअसल उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक निजी कंपनी के लिए लॉन्चिंग विज्ञापन कर रहे थे.
इसमें वो कह रहे थे कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस की इस लड़ाई में इम्युनिटी को विकसित करने में यह पापड़ मदद पहुंचाएगा.
इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. स्वतंत्र देव सिंह अपने घर में क्वारनटीन हैं, जबकि अन्य सभी नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें, गृहमंत्री अमित शाह पिछले रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने खुद ही अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी थी. जिसके बाद उन्हें एहतियातन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस बारे में जानकारी देते हुए शाह ने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हों, वे खुद को आइसोलेट करवा कर अपनी जांच कराएं.
वहीं रविवार देर रात तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 61,537 नये मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई है जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस के 14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है. यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.